Abdur raheem

Add To collaction

सवाल व जवाब (जीवन परिचय )आला हज़रत

आला हज़रत कौन?
 *इस किताब को छपवाने के लिये हम से संपर्क करें*

*7860762579*



*सीरते आला हज़रत कोइज*







1-सवाल:- आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) का असल नाम क्या है ? 

जवाब :- मुहम्मद अहमद रज़ा खान 



2-सवाल:- आला हज़रत का तारीखी नाम क्या है ? 

जवाब :- "अलमुख्तार" जो आप ने खुद निकाला .



3-सवाल:-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) का अकीका के दिन क्या नाम रखा गया ? 

जवाब :- आप के वालिद ने "मुहम्मद" नाम रखा 



4-सवाल :- आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) "अहमद रज़ा " के नाम से कियों मशहूर हुए ? 

जवाब :- आप के जद्दे अमजद ने आप को इसी नाम से पुकारा 



5- सवाल:- आला हज़रत (अलैहिर्रहमह)  की अम्मी बचपन में आप को किस नाम से पुकारती थी ? 

जवाब :- "अम्मन मियाँ

 

6-सवाल :- आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) अपने नाम क़े साथ किस लफ्ज़ का इस्तेमाल करते थे ? 

जवाब :- अब्दुल मुस्तफा का इस्तेमाल फरमाते थे .यूं आप का पूरा नाम हुआ .अब्दुल मुस्तफा मुहम्मद अहमद रज़ा खान 



7:- सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) क़े वालिद गिरामी का पूरा नाम मअ लक़ब क्या था ? 

जवाब :-आप क़े वालिदे गिरामी का पूरा नाम मअ लक़ब रईसुलमु त कल्लिमीन मौलाना नक़ी अली खान  (अलैहिर्रहमह)



8-सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमहै ) के दादा का पूरा नाम मअ लक़ब किया था ? 

जवाब :- आप के दादा का पूरा नाम मअ लक़ब इमामुल उलमा मौलाना रज़ा अली खान (अलैहीर्रहमह)



9:- सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) का खानदान किस क़बीले से तअल्लुक रखता था ? 

जवाब :-पठान खानदान के बड़हेच क़बीला से जिसका सिलसिलाए नसब  मशहूर सहाबिए रसूल अब्दुल्लाह कैस (रदियल्लाहु अन्हु ) से जा मिलता है .



10:-सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) का असली मादरी वतन कौनो सा है ? 

जवाब :- अफ़ग़ानिस्तान का मशहूर इलाका क़नधार और आप की मादरी ज़बान पुश्तू थी .



11:- सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह)  के आबा व अजदाद ने हिजरत कर के कहाँ सुकूनत इख्तियार की ? 

जवाब :-पहले नंबर पर लाहौर दूसरे नंबर पर देहली और तीसरे नंबर पर हिन्दुस्तान के सूबा उत्तर प्रदेश के शहर बरैली मुहल्ला जसूली में सुकूनत पज़ीर हुए .



12:- सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) क़े कितने भाई थे और उन के नाम मअ अलकाब किया थे ? 

जवाब :-आप के दो छोटे भाई थे .मंझले भाई का नाम मअ लक़ब उस्ताजे ज़मन.शहनशाहे सुख़न मौलाना मुहम्मद हसन रज़ा खां उर्फ हसन मियां और छोटे भाई का नाम मअ लक़ब मोलवी हाजी मुहम्मद रज़ा खां उर्फ नन्न्हे मियां (अलैहीर्रहमह )था



13-सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) के कितने बेटे थे और उन का नाम मअ लक़ब किया थे ? 

जवाब :- आप के दो बेटे थे .आप के बड़े बेटे का नाम मअ लक़ब हुज्जतुल इसलाम मौलाना हामिद रज़ा खान .और छोटे बेटे का नाम मअ लक़ब मुफ्तिए आज़मे हिंद मौलाना मुस्तफा रज़ा खां (अलैहिर्रहमह)  था 



14-सवाल :- आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) के खानदान में कौन सी नुमायाँ खूबी मशहूर  थी ? 

जवाब:- इमानी जजबा व ग़ैरते दीनी.जुराते बहादुरी.खौफे खुदा वंदी व इश्के मुस्तफवी .ग़रीबों की हिमायत व यतीमों की दस्तगीरी 



15-सवाल :-आला हज़रत (अलैहिर्रहमह) के खानदान में क़लमी जिहाद किस ने ज़्यादा किया ? 

जवाब :- आप के दादा .आप के वालिद  आप और आप की औलादे अमजाद ने किया और यह सिलसिला अब तक जारी व सारी है 













*आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) का बचपन .इब्तेदाइ बातें और कारनामे*

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤



16-सवाल:-आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) की विलाद़त बा सआद़त कब और कहाँ हुई ? 

जवाब:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि)की विलादत 10 शव्वाल सन 1272 हिजरी बमुताबिक़ 14 जून सन 1856 इस्वी बरोज़ शम्बा (सनीचर ) बवक्ते जुहर हिन्दुस्तान के सूबा उत्तर प्रदेश के शहर बरैली के मुहल्ला जसौली में हुई



17- सवाल :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के बचपने में आप के दादा जान ने किया त अस्सुरात दिये थे ? 

जवाब :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के दादा जान ने फरमाया.मेरा यह  बेटा दुश्मनाने दीन व बागियाने मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिये नंगी तलवार होगा 



18-सवाल :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने कितनी उमर नाज़िराए क़ुरआन मजीद की तक्मील की ? 

जवाब :- 04 साल की उमर में नाज़िरा पढ़ लिया 



19:-सवाल:-आला हज़रत  (रहमतुल्लाह अलैहि) ने कितनी उमर में पहली तक़रीर किस मौज़ूअ फ़रमाई ? 

जवाब:- आला हज़रत  (रहमतुल्लाह अलैहि) ने 06 साल की छोटी उमर में मीलाद के मौज़ूअ पर दो घण्टे तक़रीर फ़रमाई 



20-सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने कौन सी उमर में पहली अरबी किताब लिख डाली ? 

जवाब :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने 08 साल की उमर में "हिदायतुन्नहो " की अरबी शरह लिख डाली 



21-सवाल :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि)ने 10 साल की उमर में कौन सी तहक़ीकी किताब लिखी थी ? 

जवाब:- मुस्लिमुस्सबूत की शरह फवातिहुर्रमूत पर अरबी शरह बनाम रहमतुल म ल कूत 



22-सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने कौन सी उमर में उलूमे मुरव्विजा यानी दरसियात की मुकम्मल तकमील कर ली .यानी आलिमे दीन हो गए ? 

जवाब :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने 13 साल 10 महीने और 05 दिन की उमर में मुकम्मल आलिमे दीन बन गए 



23-सवाल :-आला हज़रत   (रहमतुल्लाह अलैहि) ने किस उमर में पहला फतवा किस मौज़ूअ पर तहरीर किया ? 

जवाब:- आला हज़रत , (रहमतुल्लाह अलैहि) ने मज़कूरा उमर में हुरमते रज़ाअत पर फतवा जारी किया .



24-सवाल :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) का पहला फतवा देख कर वालिदे गिरामी रईसुल मु त कल्लिमीन मौलाना नक़ी अली खान (रहमतुल्लाह अलैहि) के क्या तअस्सुरात थे 

जवाब :- उन्हों ने उसी दिन मस्नदे इफ्ता की  ज़िम्मे दारी आप को और फरमाया अब मुतमइन हूँ .



25-सवाल:-आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने दरस व तदरीस (पढ़ाने )का आगाज़ कब और कहाँ से शुरू किया?

जवाब :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने 14 साल की उमर में अपने घर से ही तदरीस (पढ़ाने ) का आगाज़ किया 



26-सवाल :-आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने अपनी कम्सिनी में अपने वालिदे गिरामी को किस बात में हैरत मे डाल दिया ? 

जवाब :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने बहरुल उलूम मौलाना अब्दुल अली की शरह पर "तअलीकात"लिख कर वालिदे गिरामी को हैरान कर दिया .



27-सवाल :- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) का बचपन.किस लिहाज़ से दीगर बच्चों से मुन्फरिद हैसियत रखता है ? 

जवाब :- इस लिहाज से कि आप बचपन में ही इल्म व अमल के पैकर थे .और खेल कूद से दूर रह कर इल्मी मशागिल में लगे रहते थे .



* आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) की जवानी /बैअत व खिलाफत/ अज़दवाजी जिंदगी*



28-सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) किस उमर में किस से मुरीद हुए ? 

जवाब:- इक्कीस साल की उमर में सय्यदुल ओलिया शाह आले रसूल मारहरवी अलैहिर्रहमह से मुरीद हुए 



29-सवाल:-उस वक़्त कौन सी अजीब व ग़रीब बात ज़ाहिर हुई ? 

जवाब:-आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के पीर व मुर्शिद ने पहली मुलाकात में खिलाफे आदत आप को खिलाफत से नवाज़ दिया



30-सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के पीर ओ मुर्शिद ने आप के बारे में क्या तअस्सुरात दिये ? 

जवाब:-उन्हों ने फरमाया"अहमद रज़ा" इल्म व अमल से रंगे हुए हैं .उनको फक़त निस्बत की ज़रूरत थी वह पूरी हो गई .



31-सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के पीर व मुर्शिद ने कौन सी बात कह कर आप का रुतबा ज़ाहिर कर दिया ? 

जवाब:- उन्हों ने फ़रमाया कल क़यामत में जब खुदाए तआला मुझ से पूछे गा ऐ आले रसूल ! तुम दुनिया से क्या लाए हो .तो में अहमद रज़ा को पेश कर दूंगा और कहूंगा मौलाना तेरी बारगाह में अहमद रज़ा लाया हूँ 



32- सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने जब बैअत की उस वक़्त आप के साथ कौन से दो मशहूर आलिम मुरीद हुए ? 

जवाब:- 



32-सवाल:- आप के साथ आप के वालिद रईसुल मु त कल्लिमीन मौलाना नक़ी अली खां और ताजुल फुहूल शाह अब्दुल कादिर बदायूनी अलैहिर्रहमह यह तीनों हज़रात मारहरा मुतहहरा में बैक वक़्त सय्यद आले रसूल मारहरवी अलैहिर्रहमह के दस्ते हक़ परस्त पर सिलसिलाए कादिरियह बरकातियह में बैअत हुए



33-सवाल:-आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) ने अजदवाजी जिंदगी का आगाज़ कब किया ? 

जवाब:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) की शादी 1291 हिजरी में 19 बरस की उमर में हुआ 



34- सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के बड़े साहबज़ादे कब पैदा हुए ? और उन का इसमे गिरामी मअ लक़ब क्या है ? 

जवाब:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के बड़े साहबज़ादे रबीउल अव्वल 1293 हिजरी में पैदा हुए उन का नाम मुहम्मद हामिद रज़ा खान  अलैहिर्रहमह और लक़ब जमालुल औलिया और हुज्जतुल इस्लाम है 



35- सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के छोटे शहज़ादे कब पैदा हुए ? और उन का इसमे गिरामी मअ लक़ब क्या है ? 

जवाब:- आप के छोटे शहज़ादे 22 ज़िल हिज्जा 1310 हिजरी को पैदा हुए. उन का नाम मुहम्मद मुस्तफा रज़ा खान अलैहिर्रहमह और लक़ब "ताजदारे अहले सुन्नत" और मुफ्तिए आज़मे हिंद.है 



36-आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) के दोनों साहबज़ादों के दरमियान पाँच इतनी उमर का फ़र्क कियों है ? 

जवाब:- इन दोनों साहबज़ादोनों के दरमियान पाँच साहबज़ादियों की वलाद़त भी हुई 



37-सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) की पहली उर्दू तसनीफ  और पहला हज किस ज़माने में हुआ ? 

जवाब:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैहि) की पहली उर्दू किताब 1294 हिजरी और पहला हज 1295 हिजरी ऐन जवानी में हुआ






*आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैह) और आप के उसात्जा. मुआसिर उलमा तलामिज़ा व खुलफा*



38- सवाल:- आला हज़रत (रहमतुल्लाह अलैह) के इब्तिदाइ फारसी व सर्फ व नहोव के उस्ताद कौन हैं ? 

जवाब :- हज़रत मौलाना मिरज़ा गुलाम कादिर वेग अलैहिर्रहमह हैं 



39-सवाल:- उस के इलावह दिगर तमाम दरसियात (मौलाना किलास ) की किताबें किस से पढीं

जवाब :- अपने वालिद रईसुल मु त कल्लिमीन मौलाना मुफ्ती नक़ी अली खान अलैहिर्रहमह से तहसील किया 



40-सवाल :- उन के इलावह किन हज़रात से इस्तिफादह किया ? 

जवाब:- अपने मुर्शिद आले रसूल मारहरवी अलैहिर्रहमह शे हदीस.अपने मुर्शिद के पोते सय्यद अबुल हसन अहमद नूरी अलैहिर्रहमह शे इल्मे जफर व तक्सीर शैख़ अहमद इब्न दहलान मक्की अलैहिर्रहमह मुफ्तिए मक्का से इजाज़ते हदीस और अल्लामा अब्दुल अली रामपूररी से हैयत व हिन्दिसा में इक्तिसाबे फ़ैज़ हाजिल किया 



41-सवाल:-आला हज़रत अलैहिर्रहमह के मुआसिर उलमा में से कौन  से मशहूर है ? 

जवाब :-आप के हम असर उलमा में उस्तादुल उलमा मुहद्दिस वसी अहमद सूरती अलैहिर्रहमह और शाह अब्दुल कादिर बदायूनी अलैहिर्रहमह मशहूर थे 



42-आला हज़रत अलैहिर्रहमह के ज़माना में मशहूर मन्तिकी व फल्सफी आलिम और मशहूर आलमे हैअत व हिन्दिसा कौन से थे ? 

जवाब:- मशहूर मनतिक़ी मौलाना अब्दुल हक़ खैराबादी अलैहिर्रहमह और मशहूर आलमे हैयत अब्दुल अली रामपूरी रहमतुल्लाह अलैह थे 



43-सवाल:- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के मदरसे के सब से पहले तालिबे इल्म का नाम जो आप के पास पढ़े ? 

जवाब:- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के पहले शागिर्द मल्कुल उलमा मुफ्ती मुहम्मद ज़फरुद्दीन बिहारी  अलैहिर्रहमह हैं 



44-सवाल :- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के मदरसे का क्या नाम था उस के पहले बा काआईदा नाज़िमे तालीमात कौन बने ? 

जवाब :- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के मदरसे का नाम मंजरे इस्लाम और उस के पहले नाजिम हुज्जतुल इसलाम मौलाना मुहम्मद हामिद रज़ा खान अलैहिर्रहमह थे 



45-सवाल:- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के चंद मशहूर तरीन  शागिरदों का नाम बताओ ? 

जवाब :- मुफ्ती ज़फरुद्दीन बिहारी रहमतुल्लाह अलैह .मुफ्ती अमजद अली आज़मी रहमतुल्लाह अलैह मुफ्ती हशमत अली खान रहमतुल्लाह अलैह .मुहद्दिसे आजम सय्यद मुहम्मद किछौछवी रहमतुल्लाह अलैह और मौलाना जमीलुर्रह्मान रजवी रहमतुल्लाह अलैह 



46-सवाल:- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के जय्यद खुलफा के अस्माए  गिरामी किया है ? 

जवाब:- अशशैख़ ज़ियाउद्दीन अहमद अल मअरूफ कूतबे मदीना रहमतुल्लाह अलैह .अशशैख़ मुहम्मद नईमुद्दीन मुरादाबादी अल मअरूफ सदरुल अफाजिल अलैहिर्रहमह .अबुल उला मुफ्ती मुहम्मद अमजद अली आज़मी अल मअरूफ सदरुशशरीअह रहमतुल्ला अलैह वग़ैरहुम 



    

47-सवाल:- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के किस खलीफा ने 77 बरस गुम्बदे खिजरा के साए में जिंदगी गुज़ारी और जन्नतुल बक़ी में मदफून हुए ? 

जवाब :- हज़रत शैखुल अरब वल अजम.कुत्बे मदीना.शैख़ जियाउद्दीन अहमद मदनी रहमतुल्लाह अलैह 



48-सवाल:-  आला हज़रत अलैहिर्रहमह अपने किस खलीफा की "फकाहत फिद्दीन" पर सब से ज़्यादा एतेमाद करते थे ? 

जवाब:- सदरुशशरीअह.बदरे तरीक मुफ्ती मुहम्मद अमजद अली आज़मी रहमतुल्लाह अलैह की फ़क़ाहत पर 



*आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह*  *और फिका हनफ़ी में आप के फतावा का फैजाने आम*



49- सवाल:-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने कितनी जिंदगी पाई और उस में कितने बरस फतावा लिखने में गुज़ार दी ? 

जवाब :आला हज़रत अलैहिर्रहमह की मजमूई उमर तकरीबन 68 साल हुई .इस में आप ने 55 बरस फतवा नवेसी की .



50-सवाल:- आला हज़रत अलैहिर्रहमह ने फतावा शामी पर किया काम किया है ? 

जवाब :- आला हज़रत अलैहिर्रहमह ने अरबी में उस पर "जिद्दुल मुमताज़" के नाम से हाशिया तहरीर किया है 



51-सवाल :- उस अरबी हाशिया की कुल कितनी जिलदें हैं ? 

जवाब :- उस की पाँच जिलदें हैं जो पहली मरतबा पाकिस्तान में मुकम्मल "मक त ब तुल मदीना" ने शाय किया 

52-सवाल :-उस के कुल कितने सफहात हैं ? 

जवाब:- उस के कुल सफहात 3000 के लग भग है .



53-सवाल :- इस अरबी हाशिया के इलावह आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने फिका हनफ़ी में किया नुमायाँ खूबियां किरदार अदा किया है ? 

जवाब :- आला हजरत रहमतुल्लाह अलैह के क़लम से निकले हुए उर्दू .अरबी .फारसी और हिन्दी चार ज़बानों पर मुशतमिल फतावा का मजमूअह जहाज़ी साईज़ की 12 जिलदों पर मुश्तमिल था जो की तखरीज व तहक़ीक़ और आप के रसाएल के इजाफे के साथ 30 जिलदों पर छप चुका है 



54-सवाल:-इस फतावा में कुल कितने फतवे हैं और कुल कितने सफहात हैं नीज़ किस ने छापा है ? 

जवाब :- कुल फतावे 6847 कुल सफहात 21656 कुल रसाएल 206 हैं इस मजमूअह फतावह रजविय्या को रज़ा फाउनडेशन लाहौर ने शाया किया है



55- सवाल:-इस रज़ा फाउनडेशन का बानी कौन है ? 

जवाब:-इस के बानी मुफ्तिए आज़म पाकिस्तान हज़रत अल्लामा मुफ्ती अब्दुल कय्यूम हज़ारवी रहमतुल्लाह अलैह हैं जो आला हज़रत के खलीफा सय्यद अबुल बरकात अहमद शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के शागिर्द है.उन्हों ने फतावा रज्विय्या पर तखरीज पर काम किया है .



56- सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के फतावा में सवालात करने वाले साइलीन किस दरजा दरजा के और कहाँ कहाँ के हैं ? 

जवाब :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के पास सवालात भेजने वाले उलमा व अवाम दोनों हैं और अरब व अजम से यह सवालात भेजे जाते थे 



57-सवाल :-आला हज़रत के फतावा का तर्जुमा करने वाले उलमा में सब से ज़्यादा जिलदों का काम किस ने किया है ? 

जवाब:- हज़रत अल्लामा मौलाना हाफिज़ अब्दुस्सत्तार सईदी साहब नाज़िमे तालीमात जामियह निज़ामिया रज्विय्या ने तनहा 14 जिलदों का तरजमा किया 



58-सवाल:- माज़ी क़रीब में किसी और मुफ्ती ने भी इतने फतवे लिखे हैं ? 

जवाब:- नहीं . बल्कि सब से ज़्यादा आला हज़रत ने फतवे लिखे हैं .



59- सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का फक़ही मुक़ाम किया था ? 

जवाब :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का फक़ही मुक़ाम अल्लामा शामी और इब्ने हम्माम से ज़्यादा माना गया है 



60- सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह को अबू हनीफा सानी किस ने कहा ? 

जवाब :- डाक्टर इक़बाल रहमतुल्ला अलैह ने 



61-सवाल :- किया आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह मुजतहिद थे ? 

जवाब :- जी हाँ -आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह मुजतहिद फिलमसाइल थे .और आप कम व बेश 215 उलूम पर दस्तरस रखते थे .



*आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का इश्के रसूल और इल्मे क़ुरआन व हदीस* 



62-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के इश्के रसूल सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम की सब से बड़ी दलील किया है ? 

जवाब :--आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के अअदा (दुश्मन)भी जब कभी आप का नाम लेते हैं कहते हैं आशिक़े रसूल मोलवी अहमद रज़ा खान अलैहिर्रहमह .



63-सवाल :--आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह की सादात किराम से वालिहाना मुहब्बत की असल बुनियादी वजह किया थी ? 

जवाब :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का सय्यदुस्सादात बाईसे तखलीक़े काईनात सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मुहब्बत करना .असल वजह थी कियोंकि सादाते किराम नस्ल मुस्तफा हैं "असल"से मुहब्बत "नस्ल" से मुहब्बत का मु त काज़ी है 



64-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का मुहब्बते सादात में डूबा हुआ कोई शेर सुनाएं ? 

जवाब :- *तेरी नस्ले पाक में बच्चा नूर का है* तू है ऐने नूर तेरा सब घिराना नूर का



65-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने राफिज़ियों  और खारजियों के ख़िलाफ़ किताबें कियों लिखीं ?

 जवाब :- इस लिये कि राफज़ी असहाबे रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से और खारजी आले रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से अदावत रखते थे 



66-सवाल :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने इल्मे क़ुरआन के हवाले से किया काम किया ? 

जवाब :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने "कन्जुल ईमान फ़ी तरजमातिल क़ुरआन "

के नाम से सन 1911 इस्वी में& उर्दू ज़बान में लिखा 



67- सवाल :- इस तरजमे की इल्मी व फन्नी हैसियत किया है ? 

जवाब :- उर्दू ज़बान में मौजूद तराजिम क़ुरआन में सब से ज़्यादा मोअतबर व मुस्तनद तरजमा क़ुरआन है .जिसमें अज्मते अल विहियत और शाने रिसालत का लिहाज़ रखा गया है और चौदह सौ साला तफासीर मुअतबरह का खुलासा है 



68- सवाल :- क्या दिगर तराजिमे क़ुरआन में इन चीज़ों का लिहाज़ नहीं किया गया ? 

जवाब :-ऐसी बातों का लिहाज़ करने से दियोबंदी तराजिम खाली हैं उन के तरजमों में फहश अगलात और बे अदबियाँ हैं जो हद्दे कुफ्र तक पहुंचे हुए हैं 



69-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने तफ्सीर के हवाले से कूछ तहरीर किया है ? 

जवाब:- आला हज़रत अलैहिर्रहमह ने सूरतुज्जुहा की 800 सौ सफहात पर और आप के वालिदे गिरामी अलैहिर्रहमह ने सूरए अलम नशरह की 500 सौ सफहात पर शानदार तफ्सीर लिखी है नीज़ इब्तिदाइ डेढ़ सिपारों की ज़खीम तफ्सीर क़लमबंद करवाई है 



70- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के तरजमाए क़ुरआन पर किस आलिम ने उर्दू में तफ्सीर काम किया है ? 

जवाब :- आला हज़रत अलैहिर्रहमह के खलीफा सदरुल अफाज़िल मौलाना मुहम्मद नईमुद्दीन मुरादाबादी रहमतुल्लाह अलैह ने उस पर "खज़ाइनुल इरफान"और सदरुल अफाज़िल के खलीफा हकीमुल उम्मत मुफ्ती मुहम्मद अहमद यार खान नईमी अलैहिर्रहमह ने "नूरुल इरफान" के नाम से तफसीरी  हाशिये क़लमबंद किये 



71-सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने हदीस में किया ख़िदमत की है ? 

जवाब:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने "सहाहे सित्ता" पर अरबी हवाशी क़लमबंद किये हैं



*आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह की नअतियह शाइरी और बद मज़हबों का रद्दे बलीग*



72-सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह की नअतियह शाएरी किस ज़बान में है ? 

जवाब :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह की नअतियह शाईरी अरबी,फारसी.उर्दू .और हिन्दी ज़बान में है.अरबी दीवान का नाम "बसातीनुल गुफरान" फारसी के कलाम का मजमूअह"अरमुगाने रज़ा"और उर्दू कलाम का मजमूअह "हदाईक़े बख्शिश" है 



73-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के अरबी.फारसी.और उर्दू कलाम पर तहक़ीक़ का काम किस ने किया ? 

जवाब:- अबू हाजिम अहमद मिसरी अलैहिर्रहमह ने अरबी कलाम "बसातीनुलगुफरान"पर पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर से तहक़ीक़ की और मोससतुशशरफ लाहौर से शाए हो चुकी है .जबकि "अल हकाइक़ फिल हदाईक़"के नाम से मुफस्सिरे क़ुरआन हज़रत अल्लामा फैज़ अहमद अवेसी मुहद्दिस भावलपूरी अलैहिर्रहमह ने 25 जिलदों में फारसी व उर्दू कलाम की शरह की है नीज़ "अतरे हदाईक़े बख्शिश"के नाम से मुख्तसर और जामेअ तर शरह का काम मुफ्ती मुहम्मद आरिफ महमूद खान कादरी (पाकिस्तान )कर रहा है जिस की किस्ते अव्वल "इदारह तहक़ीकात कन्जुल ईमान पाकिस्तान" लाहौर से और जमीअते अशाअते अहले सुन्नत पाकिस्तान किराची से शाय हो चुकी है



74-सवाल :- असरे हाज़िर में "कलामे रज़ा" के फरोग में किस मशहूर शख्शियत का किरदार नुमायाँ है ? 

जवाब:- आशिक़े मुस्तफा.मुरीदे गौसुलवरा.अनदलीबे गुलिस्ताने रज़ा अलहाज मुहम्मद उवेस रज़ा कादरी ज़ैद मजदहुल आली 



75-सवाल :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का लिखा हुआ मशहूर तरीन दरूद का मतलअ और मक़तअ किया है ? 

जवाब :- उस का मतलअ यह है 

*कअबे के बदरुद्दुजा तुम पे करोडों दरूद*

तैबा के शम्शुद्दुहा तुम पे करोडों दरूद

*उस का मक़तअ यह है*

*काम वह ले लीजिए तुम को जो राज़ी करे*

ठीक हो नामे रज़ा तुम पे करोडों दरूद 



76-सवाल:-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का लिखा हुया मशहूर सलाम उस का मतलअ और मक़तअ किया है ? 

जवाब :-उस का मतलअ यह है 

*मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम*

शमए बज्मे हिदायत पे लाखों सलाम 



उस का मक़तअ यह है 

*मुझ से ख़िदमत के कुदसी कहें हाँ रज़ा*

मुस्तफ़ा जाने रहमत पे लाखों सलाम 



77-सलाम :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने चार जबानों पर मुश्तमिल नअत किन के कहने पर तहरीर की और उस का मतलअ क्या है ? 

जवाब :- इरशाद अली और नातिक़ अली साहेबान की फरमाईश करने पर आप ने अरबी फारसी उर्दू हिन्दी जबानों पर मुश्तमिल एक नात शरीफ लिखी 

उस का मतलअ यह है 

*लम याति नज़ीरु कफ़ी नज़रिन मिस्ले तू नह शुद पैदा जानां*

जग राज को ताज तोरे सर सो है तुझ को शहे दूसरा जानां 



78- सवाल :- आला हज़रत अलिहिर्रहमह के ज़माने में आप की इनफेरादी हैसियत किस मनसब की थी ?

जवाब :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के ज़माने में आप की इनफेरादी हैसियत "मुजद्दिदे वक़्त "होने के मनसब पर थी 



79-सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने अपने ज़माने में किन फितनों के ख़िलाफ़ क़लमे जिहाद चलाया ? 

जवाब:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के दौरे में कम व बेश 60 फितने थे उन में सब से बड़ा फित्ना नज्दियय व वहाबियत का था उस के उस के इलावह खारजियत.राफिज़ियत.नदवियत.कांधलिवियत l.कादियानियत.चकडालवियत.थे . तो आप ने उन तमाम के ख़िलाफ़ अपना क़लम जिहाद चलाया .और मुस्तकिल रसाइल लिखे



80-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने मुसलमानों को इन फितनों से किस तरह बचाया ? 

जवाब :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ने इस्लामी अकाईद की किताबों के हवाले से लोगों को इन फितनों के साथ मुहब्बत और मेल मिलाप रखने से मना किया और अपने फतावा से मुसलमानों की रहनुमाई फ़रमाई 



81-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह को अन्ग्रेजों का एजेंट क्यों मशहूर किया गया ? 

जवाब :- असल में अंग्रेज़ के एजेंटों के ख़िलाफ़ जब आप (अलैहिर्रहमह)ने.क़लमी जिहाद किया तो यह सब आप के दुश्मन हो गए और आप के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने लगे और अब तक उगल रहे हैं मगर बकौल मिरज़ा 

*सब आप से जलने वालों के गुल होगए चिराग़*

अहमद रज़ा की शमा फ़रोजाँ है आज भी



*आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का  विसाल आप के सवानेह निगार और आप पर तहक़ीक़ करने वाले हज़रात*



82-सवाल:-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का विसाल कब और कहाँ हुआ ? 

जवाब:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का विसाल पुर मलाल 25 सफरुल मुजफ़्फ़र 1340 हिजरी जुमा की अज़ान के कलमा"हय्या अलल फलाह" के वक़्त बरैली में हुया .



83-सवाल:- -आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह की सब से पहली तफसीली सवानेह किस लिखी ? 

जवाब:- -आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के अरशद तिलमीज़ व खलीफा मलकुल उलमा मुफ्ती ज़फरुद्दीन बिहारी रहमतुल्लाह अलैह ने "हयाते आला हज़रत" के नाम से चार जिलदें लिखी हैं जो  "मरकजे अहले सुन्नत बरकाते रज़ा" ने हिन्दुस्तान से शाय की है 



84-सवाल:- "तज्किरह इमाम अहमद रज़ा" किस मशहूर शख्शियत का लिखा हुआ है ? 

जवाब:- अमीरे अहले सुन्नत बानी दावते इस्लामी मौलाना मुहम्मद इलियास अत्तार कादरी साहब मद्दा जिल्लहुल आली का लिखा हुआ पहला रिसाला है 



85-सवाल:- "तज्किरह आला हज़रत ब ज़ुबाने सदरे शरीअत " किस का मकाला है और किस ने शाय की ? 

जवाब :-हाफिज़ अताउर्रहमान का पी एच डी का मकाला है जो मक्तबा आला हज़रत लाहौर ने शाय कर दिया है 



86-सवाल:-"यादे अला हज़रत" किस मशहूर आलिमे दीन व मुहक्किक शरअ मतीन का रिसाला है 

जवाब :- मशहूर आलिम शैखुल हदीस अल्लामा पीर मुहम्मद अब्दुल हकीम शरफ कादरी अलैहिर्रहमह का लिखा हुआ इब्तिदाइ रिसाला है



87-सवाल :- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह की जिंदगी के मुख़्तलिफ़ गोशो पर मकालात के मजमूए का नाम किया है ? 

जवाब :- "अनवारे रज़ा" के नाम से उलमाए अहले सुन्नत का मजमूअह मकालात लाहौर से शाय हुआ है 



88-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह पर सब से ज़्यादा किस हस्ती ने लिखा हुआ है ? 

जवाब:- मशहूर मुहक्किक प्रोफ़ीसर मसऊद अहमद नक्शबंदी मुजद्दिदी बरकाती अलैहिर्रहमह ने सब से ज़्यादा लिखा है 



89-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के और आप के दोनों शाहज़ादगान के मुख्तसर हालात पर किस ने जामेअ अंदाज़ में लिखा है ? 

जवाब:- अबुलहसनैन मुहम्मद आरिफ महमूद खान कादरी और उस हसीन गुलदस्ते का नाम है "बोल बाले मेरी सरकारों के " जो कि मक्तबा कनजूल ईमान लाहौर से शाय हो चुका है और अब दोबारा अनकरीब:इदारह तहक़ीकाते अह्ले सुन्नत पाकिस्तान"इसे तहक़ीक व तखरीज के साथ शाए करने की सई(कोशिश ) कर रहा है 



90-सवाल :-आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह की सीरत के मुख़्तलिफ़ गोशो पर तहक़ीक करने वाले कौन कौन हैं ? 

जवाब :- अब तलक दुनिया की कई यूनिवर्सिटीज़ में आला हज़रत पर मुख़्तलिफ़ रिसर्च इस्कालर एम -फिल (M.fill ) और पी .एच .डी (phd)की डिग्री वसूल कर चुके हैं इन में अरब व अजम शामिल हैं उन्हीं में से "अल्लामा मुमताज़ अहमद वल्द अल्लामा अब्दुल हकीम शरफ कादरी"ने 1400 सौ सफहात पर अरबी ज़बान"अशशैख़ अहमद रज़ा का न शाइरन अ र बिय्या"में मकाला लिखा है जो कि लाहौर से शाय हो चुका है .



91-सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह के तर्जमा क़ुरआन के कौन कौन सी ज़बानों में तर्जमे हो चुके हैं ? 

जवाब:-इंग्लिश.पश्तू.गूजराती.हिन्दी.वगैरह जबानों में तर्जमा हो चुका है इन में सब से बेहतर मतबूअह "मकतबातुल मदीना" का है उस की खुसूसियत यह है कि अहम मज़ामीन की फहरिसत के साथ साथ अहकामे!  क़ुरआनी और मुतरजिम व मुफस्सिर के मुख्तसर और जामेअ हालाते जिंदगी भी क़लमबंद किये गए हैं नीज़ क़वाइदे तजवीद व क़िराअत भी शामिल किये गए हैं 



92-सवाल:-कनजुल ईमान पर एतेराज़ात के जवाब में कूछ लिखा गया है ? 

जवाब :- कनजुल ईमान के महासिन व एतेराज़ात के जवाब पर अब तक दरजन के क़रीब पी.एच.डी.की डिगरियाँ और 80 से ज़ायद कुतुब व रसाईल लिखे जा चुके हैं .



93-सवाल:-

कितने लोगों ने आला हज़रत.पर.पी .एच .डी .की है ? 

जवाब:-इमाम अहमद रज़ा पर अब तक सौ से ज़ाइद पी .एच  .डी . - M-Fill के मकालाजात लिखे जा चुके हैं



94-सवाल:-आला हज़रत पर इस क़दर यूनिवर्सिटीज़ सतह पर तहकीकात का सबब कौन कौन सी शख्सियात और इदारे हैं ? 

जवाब:-पी . एच . डी सतह पर तहक़ीकात की वजह अहले सुन्नत की आला हज़रत से मुहब्बत और इदारा तहकीकात इमाम अहमद रज़ा किराची के सरबराहान जिन में नाशिर रज्विय्यात खलीफा हुज़ूर मुफ्तिए आजम सय्यद वजाहत रसूल कादरी  और माहिरे रज्विय्यात प्रोफ़ीसर डाक्टर मसऊद अहमद नक्श बंदी मुजद्दिदी रहमतुल्लाह अलैह बिखुसूस क़ाबिले ज़िक्र हैं 



95-सवाल:-इदारा तहकीकात इमाम रज़ा कहाँ हैं ?  और रज़ा अकेडमी कहाँ हैं ? 

जवाब:-इदारह तहकीकात इमाम अहमद रज़ा इंटरनैशनल किराची में मौजूद है जिस की शाखें मुल्क व बैरूने मुल्क.जैसे कशमीर.इस्लामाबाद.समुन्दरी.बरतानिया.इंडिया बंगलादेश.वगैरह वगैरह में मौजूद है 

और रज़ा अकेडमी बॉम्बे में हैं जिस की शाखें मुल्क व बैरूने मुल्क मौजूद है  



96-सवाल:-100 साला उर्से रजवी पर तहकीकात इमाम अहमद रज़ा की किया ख़िदमात हैं ? 

जवाब:-100 साला उर्से रजवी पर इदारा तहकीकात इमाम अहमद रज़ा इंटर नैशनल के तहत पूरी दुनिया में आला हज़रत के इफ्कार व नज़रियात की अशाअत के सिलसिला में सैकड़ों की तअदाद में इमाम अहमद रज़ा कांफ्रेंसेज़ और आला हज़रत पर तहकीकाती कुतुब व रसाइल शाय किये जा रहे हैं 



97- सवाल:- सौ साला उर्स पर पाकिस्तान में भर पूर अंदाज़ में रज्विय्यात के हवाले से किस इदारे की ख़िदमात हैं ? 

जवाब:-रशदुल ईमान फाउनडेशन समन्दरी की तरफ़ से सद (100) साला उर्स रज़ा पर 25 रसाइले आला हज़रत के हवाला से शाय करके 25 सफर को इमाम अहमद रज़ा कांफ्रेंस पर तक्सीस किये जा रहे हैं और रशदुल ईमान फाउनडेशन इस साल उर्से आला हज़रत के मौक़े पर मुफ्ती हकीम मुहम्मद आरिफ महमूद की लिखी हुई किताब शरह हदाइक़े बख्शिश बनाम "अतरे हदाइक़े बख्शिश"हिस्सा दोम और आला हज़रत सीरत कोइज़ हज़ारों की तअदाद में शाय कर के फ्री तक़सीम कर रहे हैं 



98-सवाल:-इस  किताब को यानी आला हज़रत सीरत कोइज़ को व्हाट्सएप पर मैसेज और हिन्दी में करने का बेड़ा किस शख्सियत ने उठाया ? 

जवाब:- मुहम्मद अब्दुर्रहीम खान कादरी रजवी जमदा शाही बस्ती उत्तर प्रदेश इंडिया 272002 खतीब व इमाम जामा मस्जिद राजगढ़ ज़िला धार मध्य प्रदेश इंडिया 454116 दारुल उलूम फैज़ाने रज़ा नूरे मुहम्मदी राजगढ़ ज़िला धार मध्य प्रदेश इंडिया ने इस मैसेज को लिखा और फैलाया और हिंदी ज़बान में किताबी शकल में लाने की कोशिश जारी है 

नोट: *तआवून करने वाले हज़रात तआवून करें और हमारे नंबर पर राब्ता करें 7860762578 या अकाउंट में क़म डालें A/C   SBI  31053680131  



99-सवाल:- सौ साला उर्से आला हज़रत पर बरैली शरीफ में भी कोई तारीखी काम हुआ है ? 

जवाब:- जी हाँ !अलहम्दु लिल्लाह  बरैली शरीफ में मुफ्ती मुहम्मद हनीफ खान साहब और उन की टीम ने सज्जादा नशीन दरबारे आलिया बरैली शरीफ की सरपरस्ती में वह काम कर दिखाया जिस के हम सौ साल से इंतिज़ार में थे आला हज़रत के पचास से ज़ाइद ऐसे कुतुब व रसाईल जो पहले कभी शाय न हो सके पहली बार छप गए हैं और रज़विय्यात का इनसाइक्लोपीडिया 150 जिलदों में शाय किया है 



100-सवाल:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार पुर अनवार कहाँ है और आप का उर्स कब मनाया जाता है और उस उर्स की खुसूसियत किया है ? 

जवाब:- आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार मुबारक बरैली शहर में है आप रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक हर साल 23.24. 25. सफरुल मुजफ़्फ़र को होता है  और आप के उर्स की खुसूसियत यह है कि उस में अकाबिर उलमाए किराम के खालिस इलमी तहकीकात से भर पूर खिताबात का सिलसिला होता है औरतों की हाज़िरी बिलकुल नहीं होती.नीज़ मरकज़ी आस्ताना आलिया रज्विय्या कुदसिया मुहल्ला जसौली बरैली शरीफ  के इलावह दुनिया भर में मौजूद मुहिब्बीने आला हज़रत अपने यहाँ मसाजिद व मदारिस.इस्कूल्स व कालेज्स.यूनिवरसिटीज़.और और घरों और मुहल्लों में"उर्से रज़ा बनाम यौमे रज़ा"बड़ी शान व शौकत से मनाते हैं इस में आला हज़रत सीरत कोइज.आप की शख्सियत के मुख़्तलिफ़ पहलेवों पर तक़रीरी मुकाबिला जात और आप के नातिया दीवान"हदाइक़े बख्शिश" से बैत बाज़ी वगैरह का इनइकाद किया जाता है और इनआम पाने वाले तलबा व शुरका में आला हज़रत कुदि स सिर्रहु की किताबें इनायत की जाती हैं 

अबुल हसनैन मुहम्मद आरिफ महमूद खान कादरी खलीफा मजाज़ बरैली शरीफ उत्तर प्रदेश इंडिया



*अफीफा खातून मु त अल्लिम जमाअते खामसा * *जमदा शाही बस्ती यू पी*

*7860762579*

   13
5 Comments

Chetna swrnkar

10-Oct-2022 07:40 PM

Nice post

Reply

shweta soni

07-Oct-2022 10:32 PM

👌👌

Reply

Gunjan Kamal

07-Oct-2022 09:25 PM

👏👌🙏🏻

Reply